समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 सिंतबर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर ग्वालियर के सिटी सेंटर क्षेत्र के विकास में बाधक बन रही रक्षा अनुसंधान तथा विकास संस्थान की राष्ट्रीय महत्त्व की प्रयोगशाला को शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थानांतरित करने के जन हितैषी निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही महाराजपुरा क्षेत्र में निर्मित होने वाले DRDO के नए परिसर की आधारशिला रखने के लिए ग्वालियर के नागरिकों की ओर से उन्हें आमंत्रित किया।