समग्र समाचार सेवा
छपरा, 3 सिंतबर। बिहार के छपरा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बालू से भरी एक नांव गंगा नदीं में पलट गई है जिसमें सवार 14 लोग लापता है। इस घटना में सभी लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।
सूचना पाकर मौके पर आला अधिकारी पहुंच चुके हैं और राहत बचाव का कार्य जारी है। हालांकि कुछ लोगों के नदीं से तैर कर बाहर आने की बात बताई जा रही है लेकिन इस बात की तय रूप से किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हो सकी है।
कहा जा रहा है कि डोरीगंज और मनेर की सीमा पर नास के पास ये हादसा हुआ है. नाव लवर से बालू लाद कर लौट रही थी. इस दौरान नाव में कुछ लोग भी थे. गंगा में लापता हुए मजदूर मुजफ्फरपुर और मोतिहारी जिले के बताए जा रहे हैं. बता दें कि मौके पर गोताखोरों को बुलाया गया है. साथ ही राहत बचाव का कार्य जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गंगा नदीं में यह घटना तब हुई जब नदी में ऊंची लहरे उठ रही थी और बवंडर इतना तेज था की कोई भी मजदूर नाव से कूद नहीं पाया। कितने लोग तैरकर बाहर आए हैं इस बात की अबतक पुष्टि नहीं की जा सकी है।