समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4 सितंबर। कोरोना की दूसरी लहर में भयंकर तबाही के बाद अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या ने एक बार फिर बढ़ने लगी है जो कोरोना के तीसरी लहर की तरफ संकेत दे रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 42,618 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 330 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,29,45,907 हो गई है। हालांकि आज का आंकड़ा कल के मुकाबले काफी कम है। शुक्रवार को देश में 47 हजार से ज्यादा मामले आए थे।
फिलहाल देश में कोरोना से 4,05681 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 21 लाख 1 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इसके अलावा देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 40 हजार 225 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही देश में अब तक 67,72,11,205 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 58,85,687 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 29,322 नए मामले सामने आए और कुल मामले बढ़कर 41.51 लाख से अधिक हो गए। कोरोना से 131 लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 21,280 हो गई. नए मामले के बाद राज्य में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 41,51,455 हो गई है। इस बीच, शुक्रवार को 22,938 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे अब तक ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या बढ़कर 38,83,186 हो गई।