समग्र समाचार सेवा
लंदन, 6सितंबर। इंग्लैंड में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। मुख्य कोच रवि शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद 4 लोगों को आइसोलेट कर दिया गया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कल शाम शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर हेड कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच बी अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को आइसोलेट कर दिया है।
वहीं उनके संपर्क में आए अन्य सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी खिलाड़ियों और अन्य स्टाफ के दो-दो टेस्ट किए गए जिसमें सभी निगेटिव पाए गए। हालांकि ये फ्लो टेस्ट थे जो रेगुलर बेसिस पर होते हैं। अभी आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजार है। तो अभी ये कहना जल्दबाजी होगा कि इसका 10 अग्सत से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट और आज व कल के दिन पर कोई असर पड़ता है या नहीं। बीसीसीआई ने कहा कि टीम इंडिया के बाकी सदस्यों के भी कोरोना के 2 टेस्ट हुए हैं। एक टेस्ट बीती रात को और दूसरा आज सुबह। दोनों टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव के बाद ही खिलाड़ी मैच खेलने आ सके।
गौरतलब है कि टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारत की पहली पारी 191 रनों पर समाप्त हुई थी। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए थे। समाचार लिखे जाने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 270 रन बना लिए थे।