विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात, श्यामपुर रेलवे फाटक की समस्या पर हुई चर्चा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
ऋषिकेश, 7 सितंबर। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज मंगलवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान अग्रवाल नें सीएम के सामने श्यामपुर रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम की समस्या रखी और सीएम से निवेदन किया कि इस समस्या से निजात पाने के लिए इस फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए।
अग्रवाल ने सीएम को अवगत कराते हुए कहा रानीपोखरी में पुल टूट जाने के कारण गढ़वाल की तरफ जाने वाले अधिकांश वाहन नेपाली फार्म और ऋषिकेश होते हुए आगे जाते है। यहां लगातार ट्रेनें भी चलती रहती है जिसके कारण आए दिन श्यामपुर रेलवे फाटक के आसपास काफी जाम लग जाता है। इस जाम के कारण जरूरी काम के लिए आने जानें वालें लोगों को काफी दिकक्ते भी होती है। इतना ही नही ऋषिकेश गढ़वाल का प्रवेश द्वार है इसलिए चारधाम यात्रा मे आने वाले श्रद्धालु, कावड़ यात्री व तीर्थ नगरी होने के कारण भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसी रास्ते से ऋषिकेश जाते है। ऐसे में वहां इतनी भीड़ के कारण कोई दुर्घटना ना हो उसके लिए श्यामपुर रेलवे फाटक के पास ओवर ब्रिज बनाना अति आवश्यक है।
बता दें कि इस मामलें को लेकर अग्रवाल ने मुख्य सचिव एस. एस संधू से भी फोन पर बातचीत की है और समस्या के समाधान के लिए भी अपील की है।
श्री अग्रवाल ने श्यामपुर रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम को गंभीरता से लेते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा है कि श्यामपुर रेलवे फाटक के पास अतिरिक्त पुलिस फोर्स बढ़ाया जाए ताकि लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।

इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जल संस्थान द्वारा संचालित किए जा रहे हैं कार्यों को लेकर जल संस्थान के मुख्य महाअभियंता एस के शर्मा के साथ बैठक कर निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिया और यह भी कहा है कि जिन क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की समस्या है वहां के लिए जल्द कार्य योजना तैयार की जाए।
श्री अग्रवाल ने जल संस्थान के मुख्य महाअभियंता एसके शर्मा को कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए ताकि किसी भी परिवार को पेयजल की समस्या ना हो।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.