छत्तीसगढ़: ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक बयान मामलें में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 7सितंबर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया गया है। उनपर ब्राह्मणों के खिलाफ कथित अपमानजनक बयान देने का आरोप लगा है। जिसके बाद उनके बेटे सीएम भूपेश बघेल ने पहले ही कह दिया था कि मेरे पिता हैं तो क्या हुआ, कानून से ऊपर कोई नहीं है। मंगलवार को सीएम के पिता की गिरफ्तारी के बाद उन्हें रायपुर की एक अदालत में पेश किया गया और फिर उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बता दें कि सीएम के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ सर्व ब्राह्मण समाज ने शिकायत की थी जिसके बाद डीडी नगर पुलिस ने शनिवार देर रात नंद कुमार बघेल के खिलाफ धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505 (1) (बी) (इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.