अमित शाह से मुलाकात के बाद उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 8सितंबर। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मौर्य दो दिन पहले नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं थीं। उनके इस्तीफे के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें उत्तर प्रदेश में बीजेपी की ओर से कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है या फिर वह आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से मैदान में उतर सकती हैं।
राज्यपाल के सचिव बी.के. संत ने इस जानकारी की पुष्टि की है। बेबी रानी मौर्य ने 26 अगस्त को उत्तराखंड की राज्यपाल के रूप में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा किया।

बेबी रानी मौर्य अगस्त 2018 में कृष्ण कांत पॉल की जगह उत्तराखंड की राज्यपाल बनी थीं। यहां की राज्यपाल बनने से पहले वह 1995 से वर्ष 2000 तक आगरा की मेयर भी रही चुकी हैं। मौर्य उत्तराखंड की दूसरी महिला गवर्नर थीं। इससे पहले, मार्गरेट अल्वा अगस्त 2009 से मई 2012 तक उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं। मौर्य के इस्तीफे के साथ अब उत्तराखंड का अगला राज्यपाल कौन होगा, इसको लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.