गुजरात: सीएम विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफे, नए बदलाव की ओर दिया संकेत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 11 सितंबर। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफे  दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में कई बदलाव के भी संकेत दिए है। उन्होंने आज शनिवार को गवर्नर आचार्य देवरत को अपना इस्तीफे सौंपा।इस्तीफे देने के बाद विजय रुपाणी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ये परंपरा रही है कि समय के साथ साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व भी बदलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि ये हमारी पार्टी की विशेषता है कि जो दायित्व पार्टी द्वारा दिया जाता है पूरे मनोयोग से पार्टी कार्यकर्ता उसका निर्वहन करते हैं। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी और भाजपा पार्टी को भी धन्यवाद दिया।
विजय रुपाणी ने इस्तीफे देने के बाद मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में जो दायित्व का निर्वहन करने के बाद अब मैंने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देकर पार्टी के संगठन में नई ऊर्जा के साथ काम करने की इच्छा भी जताई है। मुझे पार्टी द्वारा जो भी ज़िम्मेवारी मिलेगी, उसका मैं संपूर्ण दायित्व और नए ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन में मैं अवश्य काम करता रहूंगा।

बता दें कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में कई फेरबदल किए जा रहे है। अभी बीते दिनों में उत्तराखंड के राज्यपाल बेबी रानी मौर्या के इस्तिफे के बाद उन्हें चुनाव को ध्यान में रखते हुए अहम जिम्मेदारी दिए जानें के अटकलों के बीच सीएम रूपाणी का भी इस्तीफे देना काफी अहम माना जा रहा है। अब देखना यह कि चुनाव से भाजपा पार्टी में और कितने बदलाव करने वाली है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.