न्यूज क्लिक और न्यूज लॉन्ड्री ऑफिस में पहुंची इनकम टैक्स की टीम

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11सितंबर। कल शुक्रवार को न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक और न्यूज लॉन्ड्री के दफ्तर में इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ा है। हालांकि आयकर विभाग ने इसे ‘छापेमारी’ नहीं बल्कि ‘सर्वे’ बताया गया है।
शुक्रवार को इनकम टैक्सल विभाग के अधिकारियों की टीम न्यू ज वेबसाइट न्यूज क्लिक और न्यूज लॉन्ड्री के दफ्तर पहुंची। इनकम टैक्सग विभाग ने इस पर कहा कि विभागीय ऑफिसर इन न्यूज चैनल के दक्षिणी दिल्लीव स्थित ऑफिस ‘सर्वे’ करने के लिए गए थे।

हिन्दी और अंग्रेजी का प्रतिष्ठित समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ पर इस जांच के बारें अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न टैक्से पेमेंट का विवरण के सत्यापन और संस्थांनों की ओर से दिए गए विवरण के लिए यह किया गया। उन्होंने कहा कि ये अधिकारी इन दो पोर्टल्स के व्यावसायिक परिसर के मामलों को देख रहे हैं।
फिलहाल इस मामले में दोनों ही संस्थानों के कर्मचारियों से कोई बात नहीं हुई है। न ही आईटी विभाग ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है। बता दें कि न्यूजक्लिक और उसके संस्थापकों पर फरवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा था। तब इस ऑनलाइन पोर्टल पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए गए थे।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.