लोक कल्याण समिति ने की मीडियाकर्मियों और उनके परिवार के आंखों की निःशुल्क जांच

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11सितंबर। राजधानी में सुबह से झमाझम बारिश के साथ ही लोक कल्याण समिति द्वारा पत्रकारों एवं उनके परिवार के लिए आयोजित निःशुल्क कैम्प में पत्रकारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

जैसा कि सभी को ज्ञात है कोरोना के संक्रमणकाल के दौरान दिन-रात कोरोना वारियर्स के रुप में जुटे मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों के लिए देश की जानी-मानी लोक कल्याण समिति व इंडियन मीडिया वैल्फेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आज शनिवार को समिति मुख्यालय सुचेता कृपलानी भवन,राउज एवेन्यू, नजदीक हिंदी भवन, आईटीओ, नई दिल्ली में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

समिति की महासचिव हरिता गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में डटे हमारे मीडियाकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों ने दिन-रात आनलाईन काम करके कहीं ना कहीं अपनी आंखों को किसी ना किसी समस्या में डाला होगा, जिसके लिए यह आवश्यक लग रहा है,कि क्यूं ना हम भी अपना राष्ट्रधर्म निभाते हुए अपने मीडिया बंधुओ व उनके परिजनों की आंखों की जांच निशुल्क करे। वही इम्वा अध्यक्ष राजीव निशाना ने कहा,कि एसोसिएशन लोक कल्याण समिति का हार्दिक आभार प्रकट करती है कि उन्होंने पत्रकार बंधुओ और उनके परिजनों की आंखों की जांच प्रतिष्ठित डाक्टर पैनल से करवाने के हमारे निवेदन को स्वीकार किया। आज के कैम्प में 78 पत्रकार एवं उनके परिजनों ने हिस्सा लिया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.