समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12सितंबर। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28,591 नए मामले आए, 34,848 रिकवरी हुईं और 338 लोगों की कोरोना से मौत हुई. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 3,84,921 रह गई है. आज करीब करीब 6,600 सक्रिय मरीजों में कमी आई है।
भारत में पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए 28,591 नए केए आए हैं, जबकि 34,848 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में करीब 6000 से अधिक की कमी आई है. COVID19 के कुल मामलों 28,591 और 338 मौतों में से केरल के 20,487 नए मामले और 181 मौतें शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8:00 बजे जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार, रविवार को 338 मरीजों की मौत से मृतकों की कुल संख्या 4,42,655 पर पहुंच गई. वहीं, केरल में 20,487 नए मामले और 181 मौतें दर्ज की गईं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.16% हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.87% है और रिकवरी रेट 97.51% है. बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 28,591 नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी के कुल मामलों की संख्या 3,32,36,921 पर पहुंच गई है।
24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 6,595 की कमी आई
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,84,921 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.16 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 97.51 प्रतिशत दर्ज की गई. 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 6,595 की कमी दर्ज की गयी।