राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 16 सितम्बर को करेंगे हिमाचल प्रदेश का दौरा, नो फ्लाई जोन रहेगा राज्य

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
शिमला, 13 सितंबर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 16 सितम्बर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आएंगे तथा इस दौरान राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्र में नो फ्लाई जोन रहेगा। इन क्षेत्रों में विमानों के अलावा ड्रोन भी नहीं उड़ सकेंगे। राष्ट्रपति दिल्ली से विशेष विमान से चंडीगढ़ और वहां से सेना के हेलीकाप्टर से यहां पहुंचेंगे। मौसम को देखते हुए राष्ट्रपति निवास रिट्रीट के नजदीक स्थित कल्याणी हेलीपैड के अलावा अनाडेल और जुब्बड़हट्टी में हेलीकाप्टरों की लैंडिंग के लिए व्यवस्था की जा रही है। सेना ने सुरक्षा के लिहाज से तीनों ही हेलीपैड का नियंत्रण अपने अधीन ले लिया है। अब इन जगहों पर सेना की अनुमति के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा।

राज्य सरकार ने राष्ट्रपति के दौरे के लिए कम से कम बीस आईएएस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। इसमें उनके सुरक्षा अधिकारी से लेकर विभिन्न तरह के समन्वय और कार्यक्रमों के लिए इन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
सभी अधिकारियों और राष्ट्रपति के करीब जाने वाले सभी लोगों का कोविड टेस्ट भी किया जाएगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.