समग्र समाचार सेवा
बरनाला, 13 सितंबर। पंजाब के बरनाला जिले से एक ऐसी वारदात सामने आई है जो बेहद दर्दनाक और चौकाने वाला है। एक नशेड़ी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी है इतना ही नही उसने बीच- बचाव कर रहे अपने पिता को भी नहीं छोड़ा है और उन्हें भी मारकर घायल कर दिया है।
बरनाला जिले के गांव बीकासूच पत्ती हंडिआया में नशेड़ी बेटे ने नशा करने से रोकने पर हथौड़े से वार कर अपनी मां की हत्या कर दी और बीच-बचाव कर रहे पिता को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मृतका की पहचान शिंदरपाल कौर पत्नी जरनैल सिंह के रूप में हुई है। शिंदरपाल कौर गांव की कांग्रेस पंच भी थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके बेटे सुखचैन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने पिता जरनैल सिंह के बयान पर सुखचैन के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। शिंदरपाल कौर के दूसरे बेटे काला सिंह भोला ने बताया कि शनिवार को वह किसी काम के सिलसिले में संगरूर गया हुआ था। रात दस बजे जब वह घर पहुंचा तो सब कुछ खत्म हो चुका था।