फिरोजाबाद में डेंगू-वायरल ने मचाया कोहराम, 12,000 से अधिक लोग हुए शिकार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
फिरोजबाद, 14 सितंबर। यूपी के फिरोजबाद में डेगू व वायरल फीवर ने कोहराम मचा दिया है। वर्तमान में करीब 12 हजार मरीज डेंगू व वायरल फीवर का इलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस बीमारी के चपेट में पूरा जिला आ चुका है। बीते 24 घंटे में यहां 4 और मरीजों की मौत हो चुकी है. रविवार तक जिले में कुल मरने वालों की संख्या 114 पहुंच चुकी है, इसमें 88 बच्चे शामिल हैं।

बता दें बीते सप्ताह NCDC की टीम द्वारा फिरोजाबाद जिले में डेंगू के फैलने का खुलासा किया गया था। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में भी काफी वृद्धि देखने को मिल रही है. जिला प्रशासन द्वारा बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार दवा का छिड़काव व घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। सरकारी असप्तातों में फिलहाल 12 हजार से अधिक डेंगू के मरीज भर्ती हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.