समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 14 सितम्बर। योगी सरकार ने छठे वेतनमान वर्ग के करीब पांच लाख पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्हें अब सातवें वेतन आयोग के अनुसार पेंशन दी जाएगी। इस फैसले से उनकी पेंशन में खासी बढ़ोतरी होगी। इस संबंध में आदेश सोमवार को जारी किया गया। इस श्रेणी के अधिकांश पेंशनभोगी निगमों से हैं, जहां 7वां वेतन आयोग लागू नहीं किया गया है।
अपर मुख्य सचिव वित्त एस. राधा चौहान द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार उक्त श्रेणी के पेंशनभोगियों को 12 फरवरी, 2018 को शासनादेश के अनुसार 6 मार्च 2017 को अनंतिम पेंशन में संशोधन की स्वीकृति प्रदान की गयी है. तीन महीने के अंदर रिवीजन का काम पूरा करना होगा।
वित्त विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छठे वेतन आयोग से संबंधित पेंशनभोगियों को भी अनंतिम पेंशन संशोधन के बाद सातवें वेतन आयोग से संबंधित पेंशनभोगियों के समान पेंशन मिलेगी। संयुक्त पेंशनभोगी कल्याण समिति के संयोजक एनपी त्रिपाठी ने कहा है कि इसका लाभ करीब पांच लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा. राज्य में करीब 12 लाख पेंशनभोगी हैं।