जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें टॉपर्स की लिस्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15सितंबर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार की देर रात घोषित कर दिया है. इसमें कुल 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त किये हैं, तो वहीं 18 उम्मीदवारों को पहली रैंक मिली है. यह जानकारी शिक्षा मंत्रालय की ओर से मंगलवार देर रात दी गई. परीक्षा के पहली रैंक लाने वाले 18 उम्मीदवारों मे आंध्र प्रदेश के चार और राजस्थान से तीन, दिल्ली, यूपी और तेलंगाना से दो, बिहार, कर्नाटक, पंजाब, चंडीगढ़, महाराष्ट्र से एक-एक छात्र शामिल हैं. अभ्यर्थी अपने एनटीए जेईई मेन 2021 के स्कोर आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं।
पहला स्थान हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की सूची
छात्रों के नाम राज्य
गौरब दास कर्नाटक
वैभव विशाल बिहार
दुग्गीनेनी वेंकट पनीश आंध्र प्रदेश
पसला वीरा शिवा आंध्र प्रदेश
कंचनपल्ली राहुल नायडू आंध्र प्रदेश
कर्णम लोकेश आंध्र प्रदेश
सिद्धांत मुखर्जी राजस्थान
मृदुल अग्रवाल राजस्थान
अंशुल वर्मा राजस्थान
कोम्मा शरन्या तेलंगाना
जोस्युला वेंकट आदित्य तेलंगाना
रुचीर बंसल दिल्ली(एनसीटी)
काव्य चोपड़ा दिल्ली (एनसीटी)
अमैया सिंघल उत्तर प्रदेश
पाल अग्रवाल उत्तर प्रदेश
अथर्व अभिजीत तांबट महाराष्ट्र
पुलकित गोयल पंजाब
गुरअमृत सिंह चंडीगढ़

इस साल से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई)- मेन परीक्षा साल में चार बार आयोजित करवाई जा रही है ताकि छात्रों को सुविधा रहे और स्कोर में सुधार करने का अवसर उन्हें मिल सके. इसका पहला चरण फरवरी, दूसरा मार्च में आयोजित किया गया था।

परीक्षा का अगला चरण अप्रैल और मई में होना था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण उसका आयोजन नहीं किया जा सका. परीक्षा का तीसरा चरण 20-25 जुलाई के बीच और चौथा चरण 26 अगस्त से दो सितंबर के बीच आयोजित किया गया था. यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित हुई थी. इसके चार चरणों में 9.34 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लॉगिन करें.
‘जेईई मेन 2021 रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन संख्या और पूछे गए अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका जेईई मेन 2021 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य में आने वाले इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.