समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16सितंबर। देश में अब कोरोना के मामलों से राहत तो मिल रही है लेकिन उसके साथ ही देश में कोरोना रोधी टीके की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। जी हां कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ इस जंग में भारत ने अब तक 75 करोड़ से अधिक टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकंडो के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 76.57 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं औऱ दैनिक मामलों में भी राहत मिल रही है जहां पहले देश में कोरोना मामलें 4 लाख तक हो रहे उसके बाद 40 हजार और 30 हजार तक ही नए मामलें में सिमट कर रह गए है। अगर लोगों की सावधानी सतर्कता ऐसे ही बनी रही तो वो दिन दूर नही ज देश कोरोना मुक्त होगा।
टीकाकरण अभियान में इस तेजी प्रक्रिया के लिए बड़े बडे नेताओं समेत विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी भारत की तारीफ की है। 75 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन पर मंडाविया ने भारत की जनता को बधाई देते हुए लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका प्रयास के मंत्र के साथ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान निरंतर नए आयाम गढ़ रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव यानी आज़ादी के 75वें वर्ष में देश ने 75 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया है।
कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में तीव्र गति से आगे बढ़ने के लिए डब्ल्यूएचओ ने भारत की तारीफ करते हुए कहा, ‘कोविड-19 टीकाकरण में तेजी से भारत को बधाई.’ वैश्विक संस्था ने आगे लिखा, ‘भारत को पहले 10 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को छूने के लिए 85 दिन लगे थे, लेकिन 65 करोड़ खुराक से 75 करोड़ खुराक तक का सफर भारत ने सिर्फ 13 दिनों में पूरा कर लिया।’
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी 75 करोड़ से अधिक टीकाकरण को बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह एक बड़ी उपलब्धि है. मैं जनता, कोरोना योद्धाओं, राज्य सरकारों और पीएम का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने सभी को मुफ्त टीके उपलब्ध कराए. भारत ने अपनी आबादी का टीकाकरण करने के मामले में कई देशों को पीछे छोड़ दिया है।’
देश भर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी की गई थी और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था। अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के लिए टीकाकरण का दूसरा चरण दो फरवरी से शुरू किया गया था। तीसरा चरण एक मार्च से शुरू किया गया था जिसमें 60 साल की उम्र से अधिक लोगों और 45 साल या इससे ज्यादा उम्र के उन लोगों को शामिल किया गया था जो पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं।
देश में एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया गया था. वहीं एक मई से 18 वर्ष से ज्यादा आयु वाले सभी लोगों के लिए टीकाकरण किया जा रहा है।