समग्र समाचार सेवा
पणजी, 18सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में कोविड-19 टीकों के दुष्प्रभाव के तौर पर बुखार आने को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन उनके जन्मदिन पर जब 2.5 करोड़ टीके लगाए गए तो एक राजनीतिक दल को बुखार आ गया।
पीएम मोदी ने गोवा में शत प्रतिशत आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दिये जाने के मद्देनजर यहां स्वास्थ्यकर्मियों और टीकाकरण के लाभार्थियों के साथ संवाद के दौरान यह टिप्णी की. उन्होंने कहा, ”टीकों की बर्बादी रोकने का गोवा का मॉडल देश के अन्य हिस्सों के लिए भी मददगार होगा।”
#WATCH | PM Modi interacts with a doctor, during his address to healthcare workers & vaccine beneficiaries of Goa. They discuss possible side effects of vaccines as PM says "…after 2.5 cr vaccinations y'day, a political party reacted after 12 am that they're experiencing fever" pic.twitter.com/Nt8UCaM2Pt
— ANI (@ANI) September 18, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड-19 टीकों के दुष्प्रभाव के तौर पर बुखार आने को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन उनके जन्मदिन पर 2.5 करोड़ टीके लगाए जाने के बाद एक राजनीतिक दल को बुखार आ गया।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, वैक्सीन की हर डोज़ एक जीवन को बचाने में मदद करता है. ढाई करोड़ से ज़्यादा लोगों को इतने कम समय में इतना बड़ा सुरक्षा कवच मिलना बहुत संतोष देता है।
बता दें कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ और महिला इकाई अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने ‘महंगाई दिवस’ के रूप में मनाया था. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुक्रवार को उन्हें बधाई दी, लेकिन साथ ही उनकी सरकार की ‘विफलताओं’ का हवाला देते हुए कहा कि उनके जन्मदिन को ‘बेरोजगारी दिवस’, ‘किसान विरोधी दिवस’, ‘कोरोना कुप्रबंधन दिवस’ और ‘महंगाई दिवस’ के रूप में मनाना उपयुक्त रहेगा।
पीएम मोदी ने कहा, हिमाचल प्रदेश, गोवा, चंडीगढ़ और लक्षद्वीप में 100 पतिशत कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है. सिक्किम, अंडमान निकोबार, केरल, लद्दाख, उत्तराखंड और दादर और नागर हवेली भी बहुत जल्द 100 पतिशत वैक्सीन का आंकड़ा छू लेंगे।
पीएम ने कहा केंद्र सरकार ने हाल में विदेशी पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं. भारत ने आने वाले दिनों में 5 लाख पर्यटकों को मुफ्त वीजा देने का फ़ैसला किया है. कोविड संक्रमण कम हुआ है, लेकिन अभी भी कोविड वायरस को हमें हल्के में नहीं लेना है. सुरक्षा और स्वच्छता पह जितना ध्यान होगा पर्यटक उतनी ही संख्या में यहां आएंगे।