समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 1 9 सितंबर। उत्तर प्रदेश सरकार के 4.5 साल पूरे होने पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज जनता के समक्ष सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. भाषण में सीएम योगी ने प्रदेश की 24 करोड़ जनता को धन्यवाद अर्पित किया. उन्होंने कहा कि वह देश के अभिभावक रूपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं, जिनके कुशल मार्गदर्शन में यूपी सरकार साढ़े 4 साल पूरे कर रही है. उत्तर प्रदेश जैसा विशाल आबादी वाला प्रदेश, जहां दो चीजें चुनौती होती हैं- पहली सुरक्षा और दूसरा सुशासन. यहां पर काम करके सरकार ने देश में प्रदेश का पर्सेसप्शन बदला है.
- वहीं, सीएम योगी ने कहा कि प्रशासन, संगठन, सरकार के साथ ही केंद्रीय नेतृत्व का निरंतर सहयोग प्रदेश सरकार को मिलता रहा है. सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी,गृहमंत्री अमित शाह और सभी केंद्रीय मंत्रियों और संगठन का धन्यवाद किया है. साथ ही, 24 करोड़ जनता का शुक्रियाअदा कर सीएम ने कहा कि 4.5 साल में मिली सफलता सबके साथ का नतीजा है.
- सीएम ने कहा- यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां पहले दंगा प्रदेश की प्रवत्ति बन गई थी. यह वही प्रदेश है, जहां गुंडे माफिया सत्ता संरक्षण प्राप्त करके भय का माहौल बनाये रहते थे. पिछली सरकार में खासकर 2012 से 2017 तक औसतन हर तीसरे दिन एक दंगा होता था, लेकिन पिछले साढ़े 4 सालों में हमने इसके खिलाफ काम किया. माफिया के खिलाफ ध्वस्तीकरण-जब्तीकरण का कार्य किया.
- पिछली सरकारों में प्रदेश में कोई भी आपदा आती थी तो गरीबों को महीनों तक कोई बचाव का उपाय नहीं मिलता था, लेकिन आज सरकार संवेदना के साथ किसी भी आपदा में जनता के साथ खड़ी होती है. 24 घंटा सहायता मिलती है. सरकार आज चेहरा देखकर नहीं, योग्यता के आधार पर प्रदेश के नौजवानों को नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से दे रही है. पहले जब भर्तियां निकलती थीं, तो पूरा खानदान वसूली के लिए झोला लेकर निकल पड़ता था. लेकिन इस सरकार ने साढ़े 4 साल में साढ़े 4 लाख नौकरियां दी हैं.
- पहले के मुख्यमंत्री अपनी हवेली बनाने के लिए दूसरों के घरों को गिरा देते थे. हमने 4.5 साल में अपने लिए नहीं, प्रदेशवशियो के लिए आवास बनाये हैं. पहले गरीबों को योजनाओं का लाभ मिलने में सालों लग जाते थे, लेकिन अब सरकार 24 घंटे के अंदर लाभ देने का काम करती है.
- सुरक्षा के साथ प्रदेश में बड़े स्तर पर निवेश भी आया. देश और दुनिया का हर निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहता है. पहले ईज़ ऑफ डुइंग बिजनेस में 14वें स्थान पर उत्तर प्रदेश था, लेकिन अब दूसरे स्थान पर है. निवेशक चीन को छोड़कर उत्तर प्रदेश में आने लगे हैं.
- अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने का काम हमारी सरकार में हो रहा है. पहले सभी हमसे पूछते थे कि मंदिर कब बनाएंगे. अब अयोध्या में भव्य मंदिर बन रहा है.
- बहन और बेटियों की सुरक्षा हमारी हमेशा प्राथमिकता रही है. एन्टी रोमियो स्कॉड का हमने गठन किया है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक बूथ की भी स्थापना की गई है.
- साल 2007 से 2017 के बीच चीनी मिलें बेची गईं. किसानों के पेट पर लात मारी गई. हमने नई चीनी मिल लगवाईं. बंद चीनी मिलों को चलाने का काम हमने किया. हम किसानों के कल्याण के मामलों में रोजगार देने के लिए सरकार ने हर सम्भव प्रयास किये हैं.
- इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश में अब पर्यटन भी लगातार बढ़ रहा है. सीएम ने कहा कि कुंभ में सरकार ने नए मानक प्रस्तुत किये. वाराणसी में सफलतम अप्रवासी दिवस का भी हमने आयोजन किया. प्रदेश की विरासत को हमने आगे बढ़ाया. पहली की सरकारें दीपोत्सव से दूर भागती थीं, लेकिन इस सरकार ने वह जश्न भी मनाया.
- पिछली सरकारें आढ़तियों के माध्यम से क्रय करती थीं, जब कि हमने सीधे किसानों से खरीदी करके, उन्हें डीबीटी के माध्यम से पैसे दिए. जो सीधे बिना बिचौलिए के उनके पास पहुंच रहा है. हमारी सरकार को प्रयागराज कुम्भ का अयोजन करने का अवसर मिला. हमने सुरक्षा सुव्यवस्थित करके देश नहीं, बल्कि दुनिया को दिखाया. बनारस में सफलतापूर्वक प्रवासी भारतीय सम्मेलन करके दिखाया. अयोध्या दीपोत्सव, बरसाना रंगोत्सव सब करके दिखाया. पहले की सरकारें इन्हें करने में सशंकित रहती थीं.
- साल 2016-17 में प्रदेश अर्थव्यवस्था के मामले में छठें स्थान पर था, लेकिन आज प्रदेश देश मे दूसरी अर्थव्यवस्था का प्रदेश है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे , गंगा एक्सप्रेस वे , गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का काम हमारी सरकार ने किया. 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में 2 एयरपोर्ट थे, आज उत्तर प्रदेश में 5 एयरपोर्ट संचालित हैं और बन रहे हैं. प्रदेश के अंदर 7 नए विश्वविद्यालय बनाने का काम हमारी सरकार कर रही है.
- कोरोना काल खंड के दौरान उत्तर प्रदेश के कोरोना मैनेजमेंट को पूरे देश ने सराहा. हम हर एक व्यक्ति को सुरक्षा का कवच देंगे. जिसके चलते 9 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. हर एक तबके के लिए सरकार ने काम किया है.