लालू यादव को बड़ा झटका, बेटे तेजस्वी, बेटी मीसा और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष समेत छह पर एफआईआर करने का आदेश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 19सितंबर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लालू यादव को बड़ा झटका लगा है। विधायक तेजस्वी यादव सहित छह लोगों के खिलाफ दायर परिवाद पत्र मामले में पटना सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए परिवाद पत्र को कोतवाली थाना भेजा है।
मामला लोकसभा चुनाव में टिकट देने के नाम पर पांच करोड़ रुपये ठगने का है। पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के माध्यम से भेजे गए परिवाद पत्र को ही प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश अदालत ने कोतवाली थानाध्यक्ष को दिया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के साथ ही राज्यसभा सदस्य बेटी मीसा भारती को भी आरोपित बनाया गया है। तेजस्वी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगा है।
बता दें कि कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने पटना के सीजेएम की अदालत में 18 अगस्त को एक परिवाद पत्र दायर किया था। परिवाद पत्र मे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के अलावा बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, सदानंद सिंह, राजेश राठौर को भी आरोपित बनाया गया था।
इतना ही नही उन पर लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का टिकट देने के नाम पर पांच करोड़ रुपये लेने का भी आरोप लगाया गया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.