उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को बनाया गया यूपी में बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 21 सितंबर। उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की सक्रिय राजनीति में वापसी हो गई है। भाजपा ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इसकी पुष्टि की है। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

बता दें कि बेबी रानी मौर्य दलित समाज से आती हैं। साथ ही वो आगरा की मेयर भी रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने समाज कल्याण विभाग से जुड़कर लोगों की बहुत सेवा की। इसी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी बतौर दलित चेहरा उन्हें यूपी चुनाव में उतार सकती है। इससे पहले उन्होंने 2007 में एत्मादपुर सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उस दौरान बीएसपी उम्मीद नारायण सिंह सुमन ने उन्हें हरा दिया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.