सुकांता मजूमदार बने पश्चिम बंगाल के नए भाजपा अध्यक्ष, दिलीप घोष को मिली यह जिम्मेदारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 21 सितंबर। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी कई नेताओं के दलबदल की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। बीजेपी ने यहां दिलीप घोष को हटाकर डॉक्टर सुकांता मजूमदार को पश्चिम बंगाल में नया अध्यक्ष अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं दिलीप घोष राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।

पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक घोष को बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। उल्लेखनीय है कि घोष का प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल समाप्त होने में अभी भी 15 महीने (डेढ़ साल) का समय था।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मजूमदार के नाम को लेकर बीजेपी के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष के तौर पर पिछले कुछ महीनों से चर्चा चल रही थी, खासकर मार्च-अप्रैल विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद यह पूछे जाने पर कि वह पार्टी में आंतरिक मतभेदों और पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की समस्या से कैसे निपटेंगे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से निकटता से जुड़े मजूमदार ने कहा कि जो लोग भाजपा की विचारधारा के प्रति समर्पित हैं, वे कभी नहीं छोड़ेंगे पार्टी।

बता दें कि राज्य में दो मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से भाजपा के चार विधायक और एक सांसद ने भाजपा को छोड़कर टीएमसी का दामन थामा है।

 

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.