उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 64 निर्धन, असहाय एवं दिव्यांग जनों को दिए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
ऋषिकेश, 22 सितम्बर। ऋषिकेश स्थित केम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 64 निर्धन, असहाय एवं दिव्यांग जनों को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के लिए चेक वितरित किया। इस अवसर पर उन्ंहोंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सभी वर्गो के लोगों को प्रयास करने चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से केवल असहाय, आर्थिक संसाधन विहीन व्यक्ति को ही आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होने कहा कि वे स्वयं गरीबों की समस्याओं को समझते है तथा उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे है
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता विधायकों के माध्यम से उत्तराखंड के प्रत्येक क्षेत्र में गरीबों असहाय लोगों को पहुँच रही है।
इस अवसर पर लायंस क्लब देवभूमि ऋषिकेश के अध्यक्ष श्री विशाल, लायंस क्लब डिवाइन के अध्यक्ष जगमीत सिंह, व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालरा, कविता शाह, राजनी बिष्ट, सुंदरी कंडवाल, गौतम राणा, भूपेन्द्र राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.