पंजाब कांग्रेस संकट: राहुल- प्रियंका गांधी से आज मिलेंगे सुनील जाखड़

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 23 सितंबर। पंजाब कांग्रेस का संकट जल्द खत्म होने वाला नहीं है। हरीश रावत के बयान से नाराज अब पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. सूत्रों की माने तो सुनील जाखड़ गुरुवार को दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे। ऐसी संभावना है कि प्रियंका गांधी भी बैठक में शामिल होंगी।

आपको बता दें कि चरणजीत चन्नी के सीएम बनने के बाद हरीश रावत ने बयान दिया था कि नवजोत सिद्धू अगले चुनाव में पार्टी का चेहरा होंगे। इस पर पूर्व पार्टी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कड़ा असंतोष जताया था। बाद में रावत ने कहा कि चुनाव चन्नी-सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, लेकिन तब तक इस मुद्दे पर राजनीतिक जुबानी जंग छिड़ चुकी थी.

जाखड़ ने कहा कि जिस दिन चरणजीत चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली उस दिन रावत का बयान चौंकाने वाला था। यह एक बयान है जो मुख्यमंत्री के अधिकार को कमजोर करता है.. इसी बीच सुनील जाखड़ के भतीजे अजय वीर जाखड़ ने पंजाब किसान आयोग के पद से इस्तीफा दे दिया है।

बुधवार शाम सुनील जाखड़ नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी थे, जो शिमला से नई दिल्ली के रास्ते चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचे थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.