समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23 सितंबर। हिन्दु-मुस्लिम को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर एक ऐसा विवादित बयान दिया है जिसे लेकर राजनीति में भुचाल आने की संभावना है। उन्होंने हिन्दु-मुसलिमों की जनसंख्या पर को लेकर बयान दिया है जो जनता को बेहद ही उग्र करने जैसा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि 2028 तक देश में हिंदुओं और मुसलमानों की आबादी बराबर हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि तभी देश की जनसंख्या भी स्थिर होगी।
#WATCH | A study shows that since 1951, decline in fertility rate in Muslims has been more than that in Hindus. Today, fertility rate in Muslims is 2.7% & 2.3% in Hindus. By this rate, it will be equal in Hindus & Muslims by 2028: Congress leader Digvijaya Singh (22.09) pic.twitter.com/2AtAtRj2fp
— ANI (@ANI) September 23, 2021
एक वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 2028 तक दोनों समुदायों की जनसंख्या कैसे बराबर हो जाएगी। उन्होंने कहा, “सिंह ने आगे कहा, ‘एक स्टडी से पता चलता है कि देश में हिंदुओं के मुकाबले मुसलमानों की जन्मदर लगातार घट रही है. 1951 से लेकर आज तक मुसलमानों की जन्मदर जितनी तेजी से घट रही है उतनी तेजी से हिंदुओं की जन्मदर नहीं घटी है, लेकिन आज भी मुसलमानों की जन्मदर 2.7 है और हिंदुओं की 2.3 है यानी कि परिवार में 2.3 परिवार आ जाता है, उनका 2.7 है, लेकिन जिस प्रकार से जनसंख्या की जन्मदर घट रही है। इस दर से 2028 तक हिंदुओं और मुसलमानों में यह बराबर हो जाएगा।
मध्य प्रदेश के सिहोर में किसान पदयात्रा कार्यक्रम के समापन के दौरान टाउन हॉल में दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं चुनौती देता हूं। जो भी मुझसे चर्चा करना चाहे कर ले। एक रिपोर्ट आई है। जिसमें सेन्सस रिपोर्ट के आधार पर किसे ने सर्वे किया है। 1951 से लेकर आज कर मुसलमानों की जन्मदर जितनी तेजी से घट रही है उतनी तेजी से हिन्दुओं की जन्मदर नहीं घटी है। लेकिन आज भी मुसलमानों की जन्मदर करीब 2.7 है जबकि हिन्दुओं की जन्मदर 2.3 है। जिस प्रकार से जनसंख्या की जन्मदर घट रही है 2028 तक हिन्दुओं और मुस्लिमों की जनसंख्या लगभग बराबर हो जाएगी।