उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने महाराजगंज में महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का किया अनावरण

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
गोरखपुर, 24 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने महाराजगंज जिले में महंत अवैद्यनाथ जी की प्रतिमा अनावरण समारोह को भी संबोधित किया।सबसे पहले सीएम योगी ने महंत अवैद्यनाथ जी की प्रतिमा अनावरण समारोह को महाराजगंज में संबोधित करते हुए कहा- पहले जब कोई देश चाहता था तो भारत के अंदर ही घुसपैठ करता था। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत ने अपना जलवा दिखाया है। यह दुनिया में भारत की भावना को प्रदर्शित करता है। 2014 से पहले देश की आंतरिक स्थिति बहुत खराब थी। कहीं नक्सलवाद और माओवाद का बोलबाला था। कहीं न कहीं पूर्वोत्तर का उग्रवाद और अलगाववाद अपने चरम पर था। जबकि कहीं न कहीं कश्मीर की उग्रता देश की एकता और अखंडता को चुनौती दे रही थी।

इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समारोह में अपने संबोधन में कहा- गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर पूज्य अवैद्यनाथ जी का व्यक्तित्व अद्भुत था। मैं उनके सहज व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित था। मैं हर महीने गोरक्ष पीठ में उनका आशीर्वाद लेने आता था। शोध कार्य के दौरान भी मुझे उनका सहयोग मिलता रहा। सामाजिक समरसता को प्राप्त करने में नाथ संप्रदाय द्वारा निभाई गई भूमिका अत्यंत प्रशंसनीय है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि हम अगर उत्तर प्रदेश को उत्तम बनाना चाहते हैं तो एक काम करना महत्वपूर्ण था, कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करना। 2017 में जब प्रदेश की कमान देने की बात आई तो मोदी जी ने सिर्फ एक नाम योगी आदित्यनाथ जी को चुना, ये आज स्वीकार्य नाम बन गया है।

योगी की तारीफ में राजनाथ ने आगे कहा, ‘यही काम एक व्यक्ति ने जबरदस्त तरीके से किया, आज अपराधी माफिया अगर एक नाम से थरथराता है तो वो नाम है योगी आदित्यनाथ।’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.