कोविड अपडेट- देश में 24 घंटे में मिले 29,616 नए कोरोना मरीज, 290 लोगों की गई जान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25सितंबर। भारत में कोरना के एक्टिव केस की संख्या में लगातार कमी आ रही है। 40 हजार से पार होने वाले मामलें अब 30 तक ही सिमट कर रह गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 29616 नए कोरोना केस आए और 290 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 24 घंटे में 28046 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले केरल में सामने आ रहे हैं। केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 17,983 नए मामले सामने आए और 127 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 45,97,293 हो गई और मृतकों की संख्या 24,318 हो गई।
इस बीच, शुक्रवार को 15,054 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे कुल ठीक होने वाले लोगें की संख्या बढ़कर 44,09,530 हो गई।

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 36 लाख 24 हजार 419
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 28 लाख 48 हजार 273
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 162
कुल मौत- चार लाख 46 हजार 368
कुल टीकाकरण- 84 करोड़ 15 लाख 18 हजार डोज दी गई
84 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.