UNGC में भारत ने पाक को दिया करारा जवाब, कहा- पाक आग लगाने वाला है और खुद को आग बुझाने वाला पेश करता है
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25सितंबर। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कश्मीर मुद्दे का राग अलापने पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है। भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कश्मीर में धारा 370 को हटाने और पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को शहीद बताने के जवाब में कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जहां आतंकवादी बेरोक टोक आ जा सकते हैं। भारत ने कहा कि पाकिस्तान ”आग लगाने वाला है और खुद को आग बुझाने वाले के रूप में पेश करता है और पूरी दुनिया को उसकी नीतियों के कारण तकलीफ उठानी पड़ी है, क्योंकि वह आतंकवादियों को पालता है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में शुक्रवार को कहा, ”पाकिस्तान के नेता द्वारा भारत के आंतरिक मामलों को विश्व मंच पर लाने और झूठ फैलाकर इस प्रतिष्ठित मंच की छवि खराब करने के एक और प्रयास के प्रत्युत्तर में हम अपने जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।”
Member States are aware Pakistan has established history &policy of harbouring, aiding &actively supporting terrorists.This is a country that has been globally recognised as openly supporting, training, financing &arming terrorists as matter of State policy:First Secy Sneha Dubey pic.twitter.com/6nSS3QvaHh
— ANI (@ANI) September 25, 2021
भारतीय राजनयिक स्नेहा दुबे ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में एक बार फिर कश्मीर का राग अलापने पर पाकिस्तान की निंदा करते हुए कहा, ”इस तरह के बयान देने वालों और झूठ बोलने वालों की सामूहिक तौर पर निंदा की जानी चाहिए। लगातार झूठ बोलने वाले और ऐसी सोच वाले लोग दया के पात्र हैं। मैं इस मंच से स्पष्ट बात रख रही हूं।”
यूएन में भारत की सचिव ने कहा, सदस्य देश जानते हैं कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को पनाह देने, सहायता करने और सक्रिय रूप से समर्थन करने का इतिहास और नीति स्थापित की है। यह एक ऐसा देश है, जिसे राज्य की नीति के रूप में खुले तौर पर समर्थन, प्रशिक्षण, वित्तपोषण और आतंकवादियों को हथियार देने के रूप में मान्यता प्राप्त है।
प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने कहा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग थे, हैं और रहेंगे। इसमें वे क्षेत्र शामिल हैं जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में हैं। हम पाकिस्तान से उसके अवैध कब्जे वाले सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करने करने के लिए कहते हैं।
यूएन में भारत की प्रथम सचिव दुबे ने कहा, ”हम सुनते आ रहे हैं कि पाकिस्तान ‘आतंकवाद का शिकार’है। यह वह देश है, जिसने खुद आग लगाई है और खुद को आग बुझाने वाले के रूप में पेश करता है। पाकिस्तान आतंकवादियों को इस उम्मीद में पालता है कि वे केवल पड़ोसियों को नुकसान पहुंचाएंगे।
बता दें कि इमरान खान ने अपने संबोधन में कश्मीर का मुद्दा उठाया था और कहा था कि पाकिस्तान भारत के साथ शांति चाहता है, जो दक्षिण एशिया में स्थायी शांति जम्मू-कश्मीर विवाद के समाधान पर निर्भर है। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सार्थक और परिणामोन्मुखी जुड़ाव के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी भारत पर बनी हुई है।