UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के परिणाम किए घोषित, शुभम कुमार ने किया टॉप

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25सितंबर। UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा, 2020 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। UPSC ने इस बार नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की है। फाइनल रिजल्ट में शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया। जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। इस बार सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं।

पहला स्थान पाने वाले शुभम कुमार ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) में ग्रेजुएट किया है. गौरतलब है कि आईआइटी मुंबई से पढ़ाई करने वाले शुभम पिछली बार भी सफल हुए थे लेकिन उनकी रैंकिंग 290 थी, हालांकि इस बार वे ऑल इंडिया रैंकिंग में पहले स्थान पर आए हैं।

जागृति अवस्थी ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल करने वाली महिला उम्मीदवारों में टॉपर हैं। उन्होंने मैनिट भोपाल से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में ग्रेुजुएट किया है। टॉप 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं। अनुशंसित उम्मीदवारों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 25 व्यक्ति भी शामिल हैं (07 आर्थोपेडिक रूप से विकलांग, 04 नेत्रहीन, 10 बधिर और 04 बहु विकलांग)।

सिविल सर्विसेज परीक्षाओं का आयोजन प्रति वर्ष यूपीएससी तीन चरणों में करता है जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। इन परीक्षाओं के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.