समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25सितंबर। मां लक्ष्मी सुख, समृद्धि और धन की देवी माना जाता है. माता लक्ष्मी यदि किसी से प्रसन्न हो जाए तो व्यक्ति का जीवन सफल हो जाता है. वहीं, अगर लक्ष्मी माता किसी से नाराज हो जाए तो व्यक्ति कंगाल हो जाता है. ऐसे में वास्तु के अनुसार कुछ चीजें ऐसी हैं जो माता लक्ष्मी को पसंद नहीं हैं. घर की रसोई में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है. ऐसे में रसोई में कुछ चीजों के खत्म होने से माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं. ऐसे में कोशिश करें कि इन चीजों को हमेशा ज्यादा ही लेकर आएं।
1. आटा हमेशा अधिक मात्रा में लाएं, जिससे बिना आटे के कभी रसोई नहीं रहे। वास्तु शास्त्र में पूरी तरह से आटा खत्म होने को अशुभ माना गया है, इससे मान-सम्मान की हानि होती है।
2. हल्दी का इस्तेमाल शुभ कार्यों के लिए किया जाता है. घर में हल्दी खत्म होना बेहद अशुभ है. इससे गुरु ग्रह का दोष लगता है. यदि रसोई में हल्दी खत्म हो जाए, तो होने वाले शुभ कार्यों में अड़चन पड़ने लगती है।
3.वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि रसोई में रखे डिब्बे में पूरी तरह नमक खत्म हो जाए, तो नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है. इससे वास्तु दोष लगता है।
4. चावल का उपयोग पूजा-पाठ में तो किया ही जाता है, लेकिन रसोई में चावल के पूरी तरह से खत्म होने पर शुक्र ग्रह का दोष लगता है. इससे घर में धन से जुड़ी समस्या हो सकती है