समग्र समाचार सेवा
चंढ़ीगढ, 28सितंबर। नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्ंहोने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखकर यह जानकारी दी। अब सिद्धू के इस्तीफे के बाद उनके प्रतिद्वंदी और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान सामने आया है।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैंने आपसे कहा था…वह स्थिर व्यक्ति नहीं है और पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए उपयुक्त नहीं है।
I told you so…he is not a stable man and not fit for the border state of punjab.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 28, 2021
बता दें कि 20 सितंबर को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और अब अटकलें लगाई जा रही है कि आज यानि मंगलवार शाम को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिल सकते हैं। मीडिया में चर्चा तो यह भी है कि अमरिंदर सिंह जल्द ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उनके जेपी नड्डा के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात होने की चर्चा जोरों पर है।