समग्र समाचार सेवा
श्रीनगर, 28सितंबर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को आज बडी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों नें उड़ी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार लिया इसके साथ ही एक आतंकी को मार गिराया। ये आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
इससे पहले रविवार को उड़ी सेक्टर के गोहलन इलाके में संदिग्ध हरकत देखने के बाद सतर्क जवानों ने पाया कि आतंकियों का एक ग्रुप घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। इस पर उन्होंने ललकारा तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया।
इसके पहले 18 सितंबर को भी उड़ी सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की एक कोशिश की थी जिसे सतर्क जवानों ने नाकाम किया था।
उड़ी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ को लेकर सोमवार को सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडेय ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सेना इस तरह की साजिशों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।