समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। अरुणाचल प्रदेश में इस बार 4.1 रिक्टर पैमाने की तीव्रता से भूकंप के झटके लगे हैं। कुछ ही दिन में ये दूसरा मौका है जब अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके लगे हैं।
ये भूकंप के झटके अरुणाचल प्रदेश के बसर इलाके में महसूस किये गए हैं. आज सुबह करीब 10. 15 भूकंप के झटके लगे. करीब सात दिन 25 सितम्बर को यहाँ भूकंप के झटके लगे थे।
An earthquake of magnitude 4.1 on the Richter scale occurred 143 km NNW of Basar, Arunachal Pradesh at 10:15 IST today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) October 2, 2021
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले 4 सितम्बर को प्रदेश में भूकंप के झटके मह्सूस हुए थे. हालाँकि लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।