कोविड- 19 अपडेट: देश में 1 दिन में 24,534 लोग हुए संक्रमित, 197 लोगों की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखने को मिल रही है। संक्रमण के दैनिक आंकड़े में बीते कुछ दिनों में काफी कमी दर्ज की गई है। कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले अब 3 लाख से भी कम हो चुके हैं। लेकिन केरल से सामने आ रहे संक्रमण व प्रतिदिन मरने वालों के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 24,354 लोग लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी दौरान 28,246 से अधिक लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं इस दौरान 197 लोगों की मौत दर्ज की गई है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 2,73,889 एक्टिव मामले हैं. बता दें कि कुल मामले में से 13,834 संक्रमण के मामले अकेले केरल से सामने आए हैं, वहीं कुल मौतों में से 95 मौते केरल में दर्ज की गई है।
गुरुवार के दिन भी केरल में 15 हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए थे. वहीं इस दौरान यहां 122 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी. वहीं शुक्रवार के दिन केरल से 15,914 संक्रमण के मामले सामने आए हैं. देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामलों का 55-60 फीसदी मामले अकेले केरल से सामने आ रहे हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.