लखीमपुर खीरी मामले में खतरे में पड़ी मंत्री पद की कुर्सी, अमित शाह से मिलने पहुंचे दिल्ली

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 6अक्टूबर। केंद्र सरकार में गृह राज्यमंत्री का पद संभाल रहे अजय मिश्र टेनी बुधवार दोपहर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं।  जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अजय मिश्र टेनी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर तलब किया है। हालांकि टेनी ने कहा था कि उन्हें पार्टी आलाकमान की तरफ से नहीं बुलाया गया है, वो दिल्ली अपने किसी काम के सिलसिले में जाने वाले हैं।

बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना में अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र पर बड़ा आरोप लगाया गया है कि उनके काफिले ने प्रदर्शनकारी किसानों पर गाड़ी चढ़वा दी. इस घटना के बाद अजय मिश्र बेटे के पक्ष में सफाई देते फिर रहे हैं लेकिन इस घटना में भाजपा के किसी मंत्री के परिवार का नाम सामने आने के बाद से बताया जा रहा है कि भाजपा आलाकमान उनसे नाराज है।

खबर ये भी मिली है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र को जिस सरकारी कार्यक्रम में जाना था, उसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट (बीपीआरडी) ने अपने नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ हेड्स ऑफ प्रीजन ऑफ ऑल स्टेट्स एंड यूनियन टेरिटरीज कार्यक्रम में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था।

सूत्रों के अनुसार, टेनी को प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन कर दिल्ली बुलाया गया है। कहा जा रहा है कि लखीमपुर खीरी हिंसा में 9 लोगों की मौत के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.