राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ का टीजर रिलीज, डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर होगी रिलीज
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6अक्टूबर। राजकुमार राव और कृति सेनन एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है. दोनों सितारों की फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ का टीजर रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा हो गई है। इस फिल्म में राजकुमार राव , कृति सेनन, परेश रावल, अपारशक्ति खुराना और रतना पाठक अहम भूमिका में हैं।
टीजर की बात करें तो शुरुआत में फिल्म स्त्री, लुका छुपी, बाला और मिमी का जिक्र होता है। इसके बाद परेश रावल की आवाज में सवाल पूछा जाता है- ‘अब हमारा हीरो क्या करेगा?’ इसके बाद स्क्रीन पर कृति नजर आती हैं, जो राजकुमार से कहती हैं- ‘अपने मम्मी पापा को घर ले आना, बात खत्म करनी है और लाइफ शुरू करते हैं।’
यह फिल्म 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होने जा रही है। टीजर की बात करें तो यह दर्शाता है कि दो कपल हैं यानी राजकुमार राव और कृति सेनन. दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं, लेकिन कहानी में मजेदार मसाला तब आता है जब र एंट्री होती है परेश रावल और रतना पाठक की. ये कहानी है मां-बाप को गोद लेने की, जो दर्शकों को खूब गुदगुदाने वाली है।
View this post on Instagram