समग्र समाचार सेवा
श्रीनगर, 7अक्टूबर। आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एक बार फिर अपने नापाक इरादों को अंजाम दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार आंतकवादियों ने श्रीनगर के ईदगाह संगम इलाके में एक सरकारी स्कूल को अपना निशाना बनाया। आतंकियों ने यहां दो टीचर्स की हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार इनकी पहचान स्कूल की प्रिंसिपल सुखविंदर कौर और शिक्षक दीपक चंद के रूप में हुई है।
दोनों ही हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
बता दें कि दो दिन पहले ही पांच अक्टूबर को आंतकवादियों ने श्रीनगर में एक कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया था। आतंकवादियों मंगलवार को श्रीनगर में बिंदरू मेडिकेट के मालिक 68 वर्षीय माखन लाल बिंदरू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कश्मीर पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित कारोबारी माखनलाल बिंदरू को उनकी मेडिकल की दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कश्मीरी पंडित समुदाय से बिंदरू उन कुछ लोगों में शामिल थे, जिन्होंने 1990 के दशक में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद शुरू होने के बाद पलायन नहीं किया। वह अपनी पत्नी के साथ यहीं रहे और लगातार अपनी फार्मेसी ‘बिंदरू मेडिकल’ को चलाते रहे।