आज से 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9अक्टूबर। त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और बैंकों में भी छुट्टियां हैं, जिसे लेकर हम आपको सलाह दे रहे हैं कि अगर लेन-देन का कोई भी काम हो तो निपटा लें, नहीं तो छुट्टियों को लेकर आपको परेशानी हो सकती है। हालांकि ई-बैंकिंग के जरिए आप अपना जरूरी काम कर सकते हैं। लेकिन, अक्टूबर 2021 में नवरात्र, दशहरा समेत में कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं और इस वजह से अलग-अलग शहरों में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे।

देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

10 अक्टूबर– रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 अक्टूबर-दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) – अगरतला, कोलकाता में बैंक बंद
13 अक्टूबर– दुर्गा पूजा (महा अष्टमी) – अगरतला, भुबनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद
14 अक्टूबर– दुर्गा पूजा / दशहरा (महा नवमी) / आयुथ पूजा- अगरतला, बेंगलूरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
15 अक्टूबर– दुर्गा पूजा / दशरा / विजयादशमी- इंफाल और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर बैंक बंद
16 अक्टूबर-दुर्गा पूजा (दशैन)- गंगटोक में बैंक बंद
17 अक्टूबर– रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
18 अक्टूबर-कटी बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद
19 अक्टूबर– ईद-ए-मिलाद / ईद-ए-मिलादुन्नबी / मिलाद-ए-शरीफ / बारावफात- अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
20 अक्टूबर-महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन / लक्ष्मी पूजा / ईद-ए-मिलाद- अगरतला, बेंगलूरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद
22 अक्टूबर-ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
23 अक्टूबर– शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
24 अक्टूबर– रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 अक्टूबर-विलय दिवस- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
31 अक्टूबर– रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.