समग्र समाचार सेवा
जालंधर, 11अक्टूबर। पंजाब में बिजली संकट के विरोध में आज किसानों ने जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे स्थित पीएपी चौक पर किसानों धरना दिया। 11 बजे शुरू हुआ धरना 1 बजे खत्म कर दिया गया। इसके साथ ही वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। आज सुबह धरने के कारण ट्रैफिक पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। एक तरफ हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं वहीं अधिकतर वाहनों ने शहर का रुख कर लिया। इस वजह से शहर में कई चाैकों में जाम वाली स्थिति पैदा हो गई।
आज किसानों के धरना प्रदर्शन की कॉल के मद्देनजर जालंधर के शहीद ए आजम भगत सिंह इंटर स्टेट बस टर्मिनल पर नौ बजे के बाद से यात्री एकाएक कम हो गए। बेहद कम संख्या में ही यात्री बस स्टैंड पर पहुंचे। किसान संगठनों की तरफ से रविवार को घोषणा की गई थी कि सोमवार सुबह धरना शुरू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है पंजाब में बिजली संकट गहरा गया है। प्रदेश में बिजली कट लगने शुरू हो गए हैं।