गुरमीत राम रहीम की सजा पर फैसला सुरक्षित, 18 अक्टूबर को होगा ऐलान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़ , 12 अक्टूबर। रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को डेरामुखी राम रहीम समेत पांच दोषियों की सजा पर बहस पूरी कर ली है। अब 18 अक्तूबर को सजा का ऐलान होगा। पूरे पंचकूला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे।

बता दें, साल 2002 में रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को सीबीआई कोर्ट गुरमीत राम रहीम सिंह समेत 5 दोषियों के खिलाफ इस मामले में सजा का ऐलान होना था। जिसे अदालत ने टाल दिया। इसी के मद्देनजर पुलिस ने मंगलवार को पंचकूला में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए थे। पुलिस ने 17 नाके लगाकर शहर की सुरक्षा में 700 जवानों को तैनात किया था। जिला अदालत के बाहर भी पुलिस के जवान बड़ी संख्या में तैनात थे। जिले में धारा-144 लागू थी। राम रहीम इन दिनों रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है।

बहुचर्चित रंजीत सिंह हत्या मामले में 19 साल बाद सीबीआई की विशेष अदालत बलात्कारी गुरमीत राम रहीम, कृष्ण लाल, अवतार, जसवीर और सबदिल के खिलाफ अब 18 को सजा सुनाएगी। आज की सुनवाई के दौरान मुख्य दोषी बलात्कारी गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। जबकि आरोपी कृष्णलाल, अवतार, जसवीर और सबदील प्रत्यक्ष रूप से सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे। पुलिस द्वारा उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.