देश में बुधवार को मिले 18,987 नए कोरोना मरीज, 246 की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14अक्टूबर। भारत में बुधवार को 24 घंटे के दौरान COVID-19 के 18 हजार, 987 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह यह आंकड़े जारी किए. इस तरह से एक दिन में कोरोना के 18 हजार 987 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़, 40 लाख, 20 हजार, 730 हो गई. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.07 प्रतिशत हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अपडेटिड आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से बुधवार को 246 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4 लाख, 51 हजार, 435 हो गई. देश में लगातार 20 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम और 109 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।

देश में एक्टिव केस की संख्या भी अब कम होकर 2 लाख, 6 हजार, 586 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.61 प्रतिशत हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में कुल 1067 की कमी दर्ज की गई. यानी बुधवार को कुल 20054 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए।
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 58 करोड़, 76 लाख, 64 हजार, 525 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 13 लाख, 1 हजार, 83 नमूनों की जांच बुधवार को की गई. अभी तक कुल 3 करोड़, 33 लाख, 62 हजार, 709 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि वैश्विक महामारी से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है।
दैनिक संक्रमण दर 1.46 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 96.82 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. बुधवार को 24 घंटे के दौरान 35 लाख, 66 हजार से ज्यादा टीके देशभर में लगाए गए।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.