समग्र समाचार सेवा
ताइपे, 14अक्टूबर। दक्षिणी ताइवान में 13 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में 46 लोग जिंदा जल गए। 50 के करीब झुलसे हुए हैं। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। चश्मदीदों ने बताया कि आग के धुएं के बीच धमाका भी सुनाई दिया। दमकल वभाग के बयान के अनुसार, आग बेहद ‘‘भीषण’’ थी और इमारत की कई मंजिलें आग में खाक हो गईं। काऊशुंग शहर के दमकल विभाग के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी थी।
आग इतनी तेजी से फैली की इसने काफी क्षेत्र को अपनी गिरफ्त में ले लिया। वहीं, आग ऐसे समय लगी कि लोगों को सोचने-समझने का मौका ही नहीं मिला। दमकलकर्मी तलाश एवं बचाव अभियान में जुटे हैं। निचली मंजिलों की आग बुझा दी गई है। घटनास्थल पर पाए गए कम से कम 11 लोगों को सीधे मुर्दाघर भेज दिया गया।