पीएम मोदी के दौरे से पहले बुद्ध के पुरातात्विक अवशेषों की हालत देख नाराज सीएम योगी, व्यवस्थाओं को व्यापक स्वरूप देने का दिया सख्त निर्देश
समग्र समाचार सेवा
कुशीनगर, 14 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट से भगवान बुद्ध मंदिर और जनसभा स्थल का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे। मंदिर के बगल में पुरातात्विक अवशेषों को पानी में डूबा देख सीएम योगी को बहुत ही नाराज दिखे।
सीएम योगी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों को तलब कर पुरातात्विक अवशेषों से पानी निकालने के सख्त निर्देश दिए हैं। पीएम के आने से पहले कुशीनगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सब कुछ दिखाने के लिए प्रशासन ने काफी इंतजाम किए थे, लेकिन मुख्यमंत्री की नजर से यह लापरवाही नहीं छूटी और उन्होंने इस पर नाराजगी जताई।
इतना ही नही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल बरवा फार्म का निरीक्षण किया। बनाए जा रहे जर्मन हैंगर, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी ली। अब तक तैयारी पर संतोष जताते हुए व्यवस्था को व्यापक स्वरूप देने का निर्देश दिए।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए कुशीनगर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका से आने वाले अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटकों का स्वागत करेंगे, फिर भगवान बुद्ध की लेटी हुई मूर्ति के दर्शन भी करेंगे। इसके बाद वे कसाया से तीन किलोमीटर दूर बरवा कृषि फार्म में जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने कुशीनगर पहुंचे थे।