प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देश के कई नेताओं ने देशवासियों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएँ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15अक्टूबर। आज देशभर में विजयादशमी या दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके के लिए देशवासियों को शुभाकामनाएं दी है। इतना ही नही आज के दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने भी देशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विजयादशमी के अवसर पर सभी लोगों को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, “विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ‘’समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं. अधर्म, अन्याय, असत्य व अत्याचार पर धर्म, न्याय, सत्य और सदाचार की शाश्वत जीत का यह पर्व सभी को अपने अंदर की बुराइयों को त्याग कर मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें. जय श्री राम.’’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है, ‘’असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी की सभी प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई. आइए, हम सभी अपने अंतस के राम को जागृत करें और समाज में व्याप्त सभी बुराइयों की समाप्ति हेतु संकल्पित हों. जय श्री राम.’’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.