समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अक्टूबर। केरल में भारी वर्षा से बनी बाढ़ की स्थिति और भूस्खलन में मृतकों की संख्या अबतक 23 हो चुकी है। सेना और एनडीआरएफ ने राहत और बचाव कार्य संभाल रखा है। केरल के कोट्टिकल इलाके में सबसे ज्यादा लोग मारे गए हैं। मृतकों में महिलाएं और बच्चों की संख्या ज्यादा है। इस प्राकृतिक आपदा में अबतक कई लोग घायल हैं और करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में अबतक सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. केरल के साथ ही पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और उत्तराखंड में बारिश से हालात बिगड़ सरते हैं. इन राज्यों सहित कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Spoke to Kerala CM Shri @vijayanpinarayi and discussed the situation in the wake of heavy rains and landslides in Kerala. Authorities are working on the ground to assist the injured and affected. I pray for everyone’s safety and well-being.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2021
केरल के राजस्व मंत्री के राजन ने बताया है कि कोट्टयम जिले में अबतक 12 लोगों के शव बरामद किए गए हैं जबकि इडुक्की जिले में तीन लोगों के शव मिले हैं. उन्होंने बताया कि अबतक इन जिलों में पांच लोग लापता भी बताए जा रहे हैं. भूस्खलन की घटनाओं से हालात नाजुक बने हुए हैं।
केरल में आई इस प्राकृतिक विपदा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त किया है और चिंता जताई है। पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से फोन पर बात की है और हर संभव सहायता का भरोसा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केरल की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। केंद्र की तरफ से सहायता में कोई कमी नहीं आएगी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन से बात की और राज्य में भारी बारिश तथा भूस्खलन के कारण पैदा हुई स्थिति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने केरल में भारी बारिश और भूस्खलन से हुई लोगों की मौत पर भी गहरा दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट्स कर लिखा, “केरल के सीएम श्री @vijayanpinarayi से बात की और केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पैदा हुई स्थिति पर चर्चा की। अधिकारीगण घायलों और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं। मैं सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।
यह दु:खद है कि केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कुछ लोगों की मौत हुई है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना।”
मौसम विभाग ने अरब सागर में बन रहे हवा के कम दबाव के क्षेत्र के मद्देनजर राजधानी तिरुअनंतपुरम सहित केरल के 11 जिलों में भारी वर्षा की आशंका जताई है। इन जिलों में कोट्टयम और इडुक्की भी शामिल हैं। अगर वहां तेज बारिश होती है तो दोनों जिलों में हालात गंभीर हो सकते हैं।
#WATCH | Kerala: A house got washed away by strong water currents of a river in Kottayam's Mundakayam yesterday following heavy rainfall. pic.twitter.com/YYBFd9HQSp
— ANI (@ANI) October 18, 2021