समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अक्टूबर। सिंघु बॉर्डर पर 2 दिन पहले हुई लखबीर सिंह की हत्या के केस में सरेंडर करने वाले चारों निहंगों से पुलिस अलग-अलग पूछताछ कर रही है। पुलिस के लिए हत्या में इस्तेमाल हथियारों को बरामद करना भी बड़ी चुनौती है। शुक्रवार शाम को सरबजीत सिंह के सरेंडर के दौरान निहंगों के डेरे में पुलिस को एक तलवार दी गई थी। पुलिस को बताया गया था कि उसी तलवार से लखबीर की हत्या की गई थी।लेकिन
पुलिस और फॉरेंसिक टीमों ने जब उस तलवार की जांच की तो पता चला कि लखबीर की हत्या उस तलवार से नही की गई। ऐसे में लखबीर के हाथ-पैर काटने समेत उसके शरीर पर जिन हथियारों से वार किए गए, उनकी रिकवरी होनी अभी बाकी है। इसके लिए पुलिस की टीम फिर से सिंघु बॉर्डर पर निहंगों के डेरे में जा सकती है। सोनीपत के सीआईए-2 थाने में रोहतक रेंज के IG संदीप खिरवार और सोनीपत के SP जशनदीप सिंह रंधावा खुद चारों निहंगों से सवाल-जवाब कर रहे हैं।
बता दें कि शनिवार को अमृतसर में सरेंडर करने वाले निहंग नारायण सिंह को पुलिस सोनीपत ले आई। नारायण सिंह और शनिवार रात सिंघु बॉर्डर पर सरेंडर करने वाले दो अन्य निहंगों भगवंत सिंह और गोबिंदप्रीत सिंह को रविवार को एक साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट किमी सिंगला की कोर्ट में पेश किया गया। लगभग घंटेभर चली सुनवाई के बाद अदालत ने तीनों को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। शुक्रवार शाम को सरेंडर करने वाले निहंग सरबजीत सिंह को पहले ही 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जा चुका है।