पंजाब पुलिस ने .32 बोर की देसी पिस्तौल के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, टार्गेट किलिंग की घटनाओं को दे रहा था अंजाम
समग्र समाचार सेवा
चंढ़ीगढ, 20अक्टूबर। कश्मीर में लगातार हो रही आतंकवादी घटनाओं ने देश को दहला कर रख दिया है क्योंकि अब आतंकियों का निशाना सैनिकों के साथ साथ आम नागरिक भी बन रहे है। टार्गेट किलिंग करके आतंकवादी घाटी में आतंक फैलाकर वहां काम कर रहे बाहरी लोगों को भगाना चाहते हैं और यहीं कोशिशें वह पंजाब के लिए भी कर रहे है। ऐसी ही एक कोशिश करते हुए पंजाब की संगरूर पुलिस ने लखबीर सिंह नाम के एक शख्स को .32 बोर की देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लखबीर सिंह ने खुलासा किया कि पंजाब में टार्गेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाला था।
लखबीर ने पुलिस को बताया कि वह टार्गेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देकर राज्य में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की बड़ी प्लानिंग का हिस्सा है। इस मामले के तार विदेशों से भी जुड़ रहे हैं। एसपी के सिंह ने बताया कि कनाडा और पोलैंड के एक-एक व्यक्ति की पहचान की गई है, जो लखबीर को टार्गेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्रेरित कर रहे थे।
Punjab | Sangrur police arrested one Lakhbir Singh & recovered a .32 bore country-made pistol. He revealed that he planned target killings to incite religious sentiments. Foreign elements identified, 1 each from Canada & Poland, who motivated him: K Singh, SP (Inv) Sangrur(19.10) pic.twitter.com/nb0EN1tjKf
— ANI (@ANI) October 19, 2021