हरदीप सिंह पुरी ने एबीवीआईएमएस एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल और वीएमएमसी एवं सफदरजंग अस्पताल को सौंपीं पांच अत्याधुनिक एम्बुलेंस की चाबियां
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22अक्टूबर। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने आज नई दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान एवं डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल और वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल को हुडको के सीएसआर अनुदान के तहत पांच हाई-टेक एम्बुलेंस की चाबियां सौंपी और उनको हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चाबियां एबीवीआईएमएस एवं डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के निदेशक और चिकित्सा अधीक्षक डॉ राणा ए के सिंह और वीएमएमसी एवं सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसवी आर्य को सौंपी गईं। हुडको के अध्यक्ष श्री कामरान रिजवी और मोहुआ, हुडको और दोनों अस्पतालों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एम्बुलेंस को सौंप दिया गया।
42.13 लाख रुपये प्रति वाहन की लागत से बनी ये अत्याधुनिक एम्बुलेंस महत्वपूर्ण जीवन सहायक उपकरणों से सुसज्जित हैं। हुडको ने नई दिल्ली के इन दोनों अस्पतालों में एसीएलएस के साथ 5 एम्बुलेंस को मंजूरी दी है। तीन एम्बुलेंस एबीवीआईएमएस एवं डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल, और दो एम्बुलेंस वीएमएमसी एवं सफदरजंग अस्पताल को दी गई हैं। एम्बुलेंस में मौजूद चिकित्सा उपकरणों में ऑटो लोडिंग स्ट्रेचर, व्हील चेयर कम स्टेयर चेयर, ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर, सिरिंज इन्फ्यूजन पंप, ईटीसीओ2 (यूएसएफडीए प्रमाणित) के साथ मल्टी पैरामीटर मॉनिटर पूरी तरह से ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफाइब्रिलेटर, वैक्यूम स्प्लिंट, रेगुलेटर के साथ पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर, आपातकालीन किट, बचाव उपकरण आदि शामिल हैं। हुडको पहले भी विभिन्न राज्यों को 10 एम्बुलेंस प्रदान कर चुका है और चिकित्सा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की मदद कर चुका है।
इस अवसर पर बोलते हुए, श्री पुरी ने कहा कि हुडको द्वारा अस्पतालों को पांच एम्बुलेंस सौंपना सीएसआर की सबसे अच्छी चीज को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कल हमने कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए 100 करोड़ टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया है। यह न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए बेहद गर्व की बात है, जिसकी सराहना पूरी दुनिया कर रही है। उन्होंने इस महान उपलब्धि के लिए अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्य कर्मियों और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया।