समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 22अक्टूबर। साल 27 मार्च, 2022 में 94वें अकादमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाना है और हर साल भारतीय सिनेमा से कई फिल्मों को ऑस्कर के लिए चुना जाता है। इसी बीच ज्यूरी ने भारतीय सिनेमा से 14 फिल्में शॉर्ट लिस्ट की है जिसमें विद्या बालन की ‘शेरनी’ और हाल फिलहाल में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार उधम’को चुना गया है।
जानकारी के मुताबिक हाल ही में ऑस्कर के जूरी मेंबर्स ने कोलकाता में 14 फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी है। जिसके बाद विद्या बालन की फिल्म शेरनी और विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम को चुना गया है। यह दोनों फिल्म इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजम प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। फिल्म शेरनी में विद्या बालन ने एक फोरेस्ट अधिकारी का किरदार निभाया था।
वहीं, विक्की कौशल की हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’, सरदार उधम सिंह की कहानी बताती है जिन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार के प्रतिशोध लेने एक ब्रिटिश अधिकारी को गोली मार दी। फिल्म को शूजित सरकार के डायरेक्ट किया था।