आज से जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,श्रीनगर व शारजाह के बीच इंटरनेशनल फ्लाइट का करेंगे उद्घाटन
समग्र समाचार सेवा
जम्मू, 23 अक्टूबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद ये पहला मौका है जब अमित शाह जम्मू कश्मीर पहुंचेंगे। यात्रा से पहले पूरे कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया।
अधिकारियों के अनुसार, अमित शाह की सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता 16 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचींद्र कुमार ने की और इसमें पुलिस, अर्द्धसैनिक बल और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह भी बैठक में शामिल हुए।
Union Home Minister Amit Shah will arrive in J&K on Oct 23 for a three-day visit.
He will chair Security Review Meeting in Srinagar. He will also hold interaction with members of J&K’s Youth Clubs & inaugurate the first international flight between Srinagar & Sharjah in the UAE pic.twitter.com/8QrVBfyerB
— ANI (@ANI) October 23, 2021
अमित शाह श्रीनगर में सुरक्षा को लेकर होने वाली समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही वह जम्मू कश्मीर यूथ क्लब के युवाओं से बात करेंगे और श्रीनगर व शारजाह के बीच इंटरनेशनल फ्लाइट का उद्घाटन भी करेंगे।
वे जम्मू-कश्मीर में हाल में हिंसा में मारे गए लोगों परिजनों से भी मिलेंगे। वे यूनिफाइड कमांड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें जम्मू-कश्मीर की हालात की समीक्षा की जाएगी। जानकारी के अनुसार, वे हाल के समय में घुसपैठ की घटनाओं में हाल में हो रहे घुसपैठ पर भी चर्चा करेंगे।